पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद सुप्रीमकोर्ट के न्यायमित्र न्युक्त, तीन तलाक पर सुनवाई में होंगे शामिल
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता सलमान खुर्शीद को सुप्रीमकोर्ट ने न्याय मित्र न्युक्त किया है। मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, ‘निकाह हलाला’ और बहुविवाह को चुनौती देने वाली याचिका पर संविधान पीठ 11 मई से सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में 11 मई से तीन तलाक पर होने वाली इस सुनवाई में सलमान खुर्शीद भी शामिल होंगे। यह पहला अवसर होगा जब गर्मी की छुट्टियों में सुप्रीम कोर्ट के कम से कम 15 जज महत्वपूर्ण संवैधानिक महत्व के तीन मामलों की सुनवाई करेंगे।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने 27 मार्च को शीर्ष अदालत से कहा था कि इन प्रथाओं को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये मसले न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र से बाहर के हैं।
Triple Talaq matter: Supreme Court today allows Salman Khurshid to be Amicus Curiae in the case
— ANI (@ANI) May 3, 2017
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है। विशेष कारणों से सुप्रीमकोर्ट किसी वरिष्ठ अधिवक्ता को किसी विशेष मामले की सुनवाई के लिए न्याय मित्र के तौर पर न्युक्त कर सकता है।