पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। वे 93 वर्ष के थे। उनकी हालत पिछले दो दिनों से चिंताजनक बनी हुई थी। दो दिनों से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन आज शाम 05 बजकर 05 मिनट पर हुआ।
इससे पहले कल शाम को एम्स के हेल्थ बुलेटिन में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर कहा गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है। एम्स द्वारा दी गयी जानकारी के बाद खुद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और उनकी केबिनेट के कई मंत्रियों सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचे थे।
वाजपेयी का हाल जानने के लिए आज भी दिन भर एम्स में केन्द्रीय मंत्रियों और राजनैतिक दलों के नेताओं का तांता लगा रहा। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमन्त्री डा मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, नेशनल कोंफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम् फारुक अब्दुल्ला सहित कई वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचे थे।
इससे पहले पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दे में संक्रमण, मूत्र नली में संक्रमण, पेशाब की मात्रा कम होने और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11जून को एम्स में भर्ती कराया गया था।
एम्स के अनुसार पिछले 9 सप्ताह से वाजपेयी की हालत लगातार स्थिर थी लेकिन बीते 36 घंटो के अन्दर वाजपेयी की हालत और ज्यादा बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
वाजपेयी की हालत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आज होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को रद्द कर दिया था। वहीँ मध्य प्रदेश और राजस्थान बीजेपी ने भी अपने आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। वाजपेयी के निधन की खबर के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है।