पूर्व डीजी बंसल के सुसाइड नोट में अमित शाह का नाम, गम्भीर आरोप

नई दिल्ली । कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में डीजी रहे बीके बंसल और बेटे की आत्‍महत्‍या के बाद उनका कथित ‘सुसाइड नोट’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स द्वारा शेयर किए जा रहे सुसाइड नोट में भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह का नाम भी है।

सात पेज के सुसाइड नोट में चौथे पेज पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम है । इस सुसाइड नोट के इस पेज में लिखा है कि बेटी को सुसाइड क्यों कराया गया ? टॉर्चर करके… ये सामान्यतः दो महिलाओं की हत्या थी इसे सुसाइड नहीं कहा जा सकता……  सीबीआई ऑफिसर, दोनों लेडी ऑफिसर और मोटे हवलदार का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए….. सब सच सामने आजायेगा । डीआईजी ने कहा था ‘मैं अमित शाह का आदमी हूँ , तेरी पत्नी और बेटी का वह हाल करेंगे कि सुनने वाले काँप जाएँ’

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस ‘सुसाइड नोट’ पर ट्वीट किया है। आम आदमी पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य अक्षय मल्‍होत्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने अपने फॉलोवर्स से इस सुसाइड नोट को वायरल करने की अपील की है। अक्षय ने ‘सुसाइड नोट’ के चार पन्‍ने ट्वीट किए थे।

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- ‘बेहद चौंका देने वाला खुलासा। क्‍या हम एक लोकतंत्र में रह रहे हैं? पूरी कहानी बताने से परहेज कर रही मीडिया की हिचक ज्‍यादा चौंकाने वाली है। इसे पढ़‍िए और वायरल कीजिए।’ इसके बाद ट्विटर पर #CBIUncagedVulture का इस्‍तेमाल कर अब तक 2,000 से ज्‍यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। इस नोट में अमित शाह का नाम होने पर विवाद की स्थिति बन रही है।

रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व नौकरशाह बाल किशन बंसल ने मंगलवार को मधु विहार स्थित अपने घर में अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली थी। बंसल को जब जुलाई में CBI ने गिरफ्तार किया था, तब बंसल की बेटी और पत्नी ने पंखे से लटक कर नीलकंठ अपार्टमेंट्स स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। बंसल कॉर्पोरेट मंत्रालय में डीजी थे। बंसल को एक कंपनी से नौ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने उनके अपार्टमेंट से 60 लाख रुपए नकद, 20 प्रोपर्टी के दस्तावेज़ और 60 बैंक खातों के दस्तावेज़ बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि बंसल पत्नी और बेटी की मौत के बाद सदमे में थे। बंसल को पिछले साल ही कॉर्पोरेट मामलों के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। फिलहाल बंसल ज़मानत पर थे। उन्हें अगस्त में स्पेशल कोर्ट से ज़मानत मिल गई थी।

अपने सात पेज के सुसाइड नोट में बंसल ने बताया कि किस तरह सीबीआई की महिला अधिकारियों ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की और उनकी पिटाई की। बंसल ने साथ ही नोट में लिखा है कि एक डीआईजी रैंक के सीबीआई अधिकारी ने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाते हुए कहा था कि वह मेरे परिवार को खत्म कर देगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital