पूनावाला भाइयो को मोदी सरकार के खिलाफ मूँह खोलने पर जान से मारने और परिजनों से रेप की धमकी

नई दिल्ली । महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के सचिव शहज़ाद पूनावाला और उनके भाई सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला को मोदी सरकार के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी मिली है ।

तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अभी अभी फोन नंबर 9923899732 से मेरी मां और पत्नी के साथ रेप करने की धमकी दी हैं । धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह दुबई से बोल रहा है और वह जानता है कि पूना में मेरी पत्नी किस जगह रहती है । उन्होंने कहा कि इससे पहले एक और नंबर 8805819000 से भी धमकी भरा फोन आया था जिसे मेरे निजी सचिव ने उठाया । इस नंबर से भी धमकी देते हुए कहा गया कि उसे मेरी पत्नी का लोकेशन मालूम है ।

https://youtu.be/ju6bgHjZMa8

वहीँ कांग्रेस नेता शहज़ाद पूनावाला ने यूट्यूब पर एक अपलोड किये गए वीडियो में कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों का लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध करते हैं । मेरे बड़े भाई तहसीन पूनावाला को फोन पर धमकी दी गयी है कि यदि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करेंगे तो मुझे और मेरे भाई को ठिकाने लगा दिया जाएगा और मेरी भाभी और मा के साथ रेप किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि मैं ये वीडियो इसलिए शेयर कर रहा हूँ ताकि यह बता सकूँ कि यदि हम भाइयों को या हमारे किसी परिजन को किसी तरह का कोई नुकसान पहुँचता है तो उसके लिए सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज़िम्मेदार होंगे ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital