पुलिस के बाद ईडी भी आज़म के पीछे, दर्ज हुआ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

पुलिस के बाद ईडी भी आज़म के पीछे, दर्ज हुआ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और रामपुर से सांसद आज़म खान की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रहीं हैं। अब आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है।

इससे पहले आजम खान के खिलाफ अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप भी लगा है।

इतना ही नहीं आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी के दौरान 100 वर्ष से अधिक पुरानी किताबें बरामद हुईं हैं। बताया जाता है कि यह किताबें मदरसा आलिया से चोरी हुई थीं। इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

आज़म पर आरोपों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता। आज़म खान का नाम भू माफियाओं की सूची में डाल दिया गया है। अक्सर विवादों से नाता रखने वाले सपा के फायर ब्रांड नेता आज़म खान पर अभी हाल ही में संसद में पीठासीन स्पीकर से अभद्रता करने का आरोप भी लगा था। इसके बाद उन्हें लोकसभा में इसके लिए माफ़ी मांगनी पड़ी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital