पुलिस करती रही तलाश, देश छोड़कर चले गये जस्टिस सीएस कर्णन !

कोलकाता। कोर्ट की अवमानना मामले में सुप्रीमकोर्ट द्वारा 6 महीने की सजा सुनाये जाने के बाद जस्टिस कर्णन को तलाश रही कोलकाता पुलिस अभी भी खाली हाथ भटक रही है। पुलिस को अंदेशा है कि जस्टिस कर्णन देश छोड़कर किसी दूसरे देश चले गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जस्टिस कर्णन के विश्वसनीय और उनके कानूनी सलाहकार डब्ल्यू पीटर रमेश कुमार ने दावा किया कि कर्णन गिरफ़्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं और हो सकता है कि वे देश छोड़ चुके हैं। रमेश कुमार के मुताबिक कर्णन भारत वापस तभी आ सकते हैं जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मिलने के लिए उन्हें वक्त दें।

जस्टिस कर्णन के कानूनी सलाहकार डब्ल्यू पीटर रमेश कुमार ने कहा कि हो सकता है कि हो सकता है कि वे भारत की सीमा पार कर के नेपाल या बांग्लादेश चले गये हों। लेकिन रमेश कुमार ने जस्टिस कर्णन ने किस रूट से देश पार किया है या फिर उनके साथ कोई और शख्स मौजूद है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

रमेश कुमार का कहना है कि कर्णन तभी वापस आएंगे जब भारत के राष्ट्रपति, जिन्होंने उन्हें नियुक्त किया है, कर्णन को मिलने के लिए वक्त दें। रमेश के मुताबिक जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है वो सरेंडर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सिर्फ ऑपरेटिव पार्ट ही उपलब्ध है। जब तक उन्हें फैसले की पूरी कॉपी नहीं मिल जाती है वो सजा का विश्लेषण नहीं कर पाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital