पुत्र प्राप्ति का का दावा कर महिलाओं की अश्लील सीडी बनाने वाले बाबा फरार
बाराबंकी । देश में कई बाबाओं के चरित्र उजागर होने के बावजूद अभी भी कुछ आपराधिक प्रवर्ति के लोग सन्यासी के भेष में अपने काले धंधे को अंजाम दे रहे हैं । धन प्राप्ति, संतान प्राप्ति , पारिवारिक सुख और प्रेम विवाह तथा घर में सुख समृदि का झांसा देकर कथित सन्यासियों द्वारा महिलाओं की आबरू से खेलना और धन ऐंठने जैसे कई मामले प्रकाश में आने के बाद अब बाराबंकी के एक कथित बाबा का असली चेहरा उजागर हुआ है ।
बाराबंकी के देवा क्षेत्र में एक आश्रम में नि:संतान महिलाओं को पुत्र प्राप्ति का का दावा कर उनकी अश्लील सीडी बनाने वाले आश्रम छोड़कर भागे रामशंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवा क्षेत्र में एक आश्रम में नि:संतान महिलाओं को पुत्र प्राप्ति का दावा कर उनकी अश्लील सीडी बनाने वाले आश्रम छोड़कर भागे रामशंकर तिवारी उर्फ बाबा परमानंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की तीन टीमें बाबा की खोज कर रही हैं लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने बाबा के आश्रम से बरामद सीसीटीवी की हार्डडिस्क को कब्जे में लेकर जांच के लिये भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं की फौज बनाई
गौरतलब है कि हाल ही में बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाए गए हैं। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ गंभीर धाराओं में देवा थाने में मामला दर्ज किया। देवा इलाके के ग्राम हर्रई आश्रम के बाबा परमानंद ने हरियाणा प्रदेश के हिसार के बाबा रामपाल की तरह अपनी एक महिलाओं की फौज बना रखी है।
गर्भ में पल रहे बच्चों को महिलाएं बतातीं है बाबा का आर्शीवाद
आश्रम में मीडियाकर्मियों या अन्य लोगों के जाते ही वहां मौजूद बड़ी संख्या में महिलाएं बाबा की तारीफ करने लगती हैं और वह अपने पेट में पल रहे गर्भ को बाबा का आर्शीवाद बताने में संकोच भी नहीं करती। अनेक महिलाएं और पुरूष आश्रम में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि बाबा के रूतबे की बात की जाय तो आश्रम में कई लग्जरी गाड़ियां और ट्रक हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार बाबा के कमरे से निकली कुछ दवाओं को आश्रम के लोगों ने जला दिया। जलायी गई दवाएं शक्तिवर्धक हैं।
रसूखवालों के साथ है बाबा की तस्वीरें
बाबा ने अपने प्रभाव को जताने के लिए आश्रम में बड़े बड़े राजनेताओं, अधिकारी और डाक्टरों के साथ साथ कुछ बड़े पत्रकारो की भी फोटो लगा रखी है। हर्रई गांव में बाबा के आश्रम में बुकिंग काउण्टर बना है, जिसमें आने वालो को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है