पीड़ित दलितों से मिलने ऊना पहुंचे राहुल गांधी
अहमदाबाद । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी गुजरात में दलितों की पिटाई मामले में पीड़ितों से मिलने पहुंचे । राहुल गांधी ने ट्वीट किया की युवकों की पिटाई निर्ममता से की गई है।
उना में पीड़ितों ने राहुल गांधी को अपनी चोटें दिखाई। एक पीड़ित ने कहा कि हमने राहुल जी को सब कुछ बताया कि कैसे हमें पीटा गया। उन्होंने कहा कि वह हमें इंसाफ दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। पीड़ित युवक ने कहा कि हम गांव नहीं छोड़ेंगे, जो हमारे साथ अन्याय किया है वे गांव छोड़ें।
साथ ही दोपहर 2.30 बजे राजकोट में अस्पताल में राहुल दलित पीड़ितों से मिलेंगे। यह मुद्दा बुधवार को संसद में भी गूंजा। इस पूरे मामले पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। आज सुबह 10 बजे एनसीपी प्रफुल्ल पटेल उना में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें