पीएम मोदी से गले लगने पर राहुल की आलोचना करने वाले आरजेडी प्रवक्ता हटाये गए
पटना। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के गले लगने पर राहुल गांधी की आलोचना करना राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता को माँगा साबित हुआ।
राष्ट्रीय जनता दल ने राहुल गांधी की आलोचना करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया है। पीएम मोदी से राहुल गांधी द्वारा गले मिलने पर आरजेडी प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने राहुल गांधी की आलोचना करने हुए कहा था कि “उनका आचरण काफी बचकाना था और 2019 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले किसी व्यक्ति को शोभा नहीं देता था।”
शंकर चरण त्रिपाठी को अपना बयान उस समय महंगा साबित हुआ जब आरजेडी ने उनके बयान से असहमति ज़ाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा था लेकिन 2 दिनों के बाद भी जब उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो आज पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा था।