पीएम मोदी पर चूड़ियां उछालने वाली चन्द्रिकाबेन राहुल गांधी से करेगी मुलाकात

वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वड़ोदरा में रोड शो के दौरान आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ चूड़ियां उछालने वाली चन्द्रिकाबेन सोलंकी ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेगी।
गौरतलब है कि आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के बेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर चंद्रिकाबेन सोलंकी ने पीएम मोदी के वड़ोदरा रोड शो के दौरान चूड़ियां फेंक कर विरोध जताया था। उसके बाद चन्द्रिका बेन को उनकी नौकरी से हाथ धोना पड़ा पड़ा। गुजरात सरकार ने चन्द्रिकाबेन को नौकरी से सस्पेंड कर दिया।
चन्द्रिकाबेन शिक्षक के तौर पर छोटा उदयपुर जिले के कोटाली गाँव के स्कूल में कार्यरत थीं। जिला शिक्षण अधिकारी के अनुसार चंद्रिकाबेन द्वारा पीएम मोदी के रोड शो में विरोध जताना और चूडियाँ उछालने का मामला शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडास्मा ने गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही के आदेश जारी किये थे. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी किये गए।
वहीँ चन्द्रिकाबेन को नौकरी से सस्पेंड किये जाने के बाद प्रशासन ने इसकी दूसरी वजह बताई। प्रशासन का कहना है कि चन्द्रिका को लम्बे समय से स्कूल से गैर हाज़िर चल रही थीं इसलिए उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने का आदेश जारी हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब चन्द्रिकाबेन आशा और आंगनवाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदि कांग्रेस ने आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों की मांगो पर सहमति जताई तो गुजरात के आशा और आंगनवाड़ी कर्मी एकजुट होकर कांग्रेस का समर्थन करेंगे।