पीएम मोदी ने फिर झूठ बोला: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। इस फैक्ट्री में पुरानी इंसास राइफल को रिप्लेस करने वाली और भारत-रूस के संयुक्त अभियान में करीब साढ़े सात लाख एके-203 राइफल बननी हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था। इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ।
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में आरोप लगाया था कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा।
पीएम मोदी के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए उनके आरोप को झूठा करार दिया। राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि “अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?”
गौरतलब है कि कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में आयोजित जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए आसपास के जिलों से भी लोगों को लाया गया था। इस सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी सहित कई लोग मौजूद थे।