पीएम मोदी डिग्री की जांच के लिए आप नेता आज 3 बजे जाएंगे DU
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित फर्जी डिग्री मामले से जुड़े सभी तथ्यों को जनता के बीच लाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को जहां आप ने भाजपा द्वारा पेश की गई मोदी की डिग्री को फर्जी करार दिया है, वहीं मंगलवार को पार्टी नेता इस मामले में एक बार फिर दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। इतना ही नहीं, आप ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी साथ चलने का न्यौता दिया है।
आप नेता सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) कार्यालय में पहुंचेंगे। वे संबंधित अधिकारी के पास मोदी की बीए की डिग्री से जुड़े दस्तावेज जांचेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि के तौर पर आप नेता आशुतोष, राघव चड्ढा और आशीष खेतान विश्वविद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य सूचना अधिकारी से मुलाकात की थी।
जब आप नेताओं ने उनसे डिग्री देने की मांग की तो सूचना अधिकारी ने इसके लिए स्वयं को अधिकृत न होने की बात कह कर उन्हें डिग्री देने से इंकार कर दिया था। पार्टी नेताओं ने उन्हें केंद्रीय सूचना आयोग का पत्र भी दिखाया, लेकिन बात नहीं बनी।
सूचना अधिकारी का कहना था कि इस बाबत उन्हें आयोग का कोई निर्देश नहीं मिला है। डीयू से बाहर निकलने के बाद आप नेता आशुतोष ने सवाल किया था कि आखिर वह कौन सा दबाव है, जिसके चलते डीयू प्रशासन डिग्री देने से मना किया है। ऐसी हालत में अब प्रधानमंत्री को खुद अपनी डिग्री सार्वजनिक करनी चाहिए।