पीएम मोदी के रोड शो में लायी गयी थी भाड़े की भीड़: अजय राय
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का दावा है कि पीएम मोदी के रोड में भाड़े पर भीड़ लायी गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुए लोगों में स्थानीय लोगों की तादाद मुश्किल से 15-20 फीसदी ही थी।
अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी को भारी मशक्क्त करनी पड़ी। भीड़ जुटाने के लिए आसपास के क्षेत्रो से बसों द्वारा लोगों को भरकर लाया गया था। उन्होंने कहा कि इनमे अधिकांश लोग पैसे देकर लाये गए थे।
अजय राय ने पीएम मोदी के रोड में पैसे की बर्वादी का आरोप लगाते हुए कहा कि 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा,जबकि पिछली बार ये नहीं हुआ था।
अजय राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रोड शो के बाद दिए गए बयान कि “वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं।” पर अजय राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं।
अजय राय ने कहा कि असली फकीर हैं काशी के लोग यानी हम. बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं। बनावटी फकीरीपन है मोदीजी का. चुनाव लड़ने से पहले तो कभी बनारस नहीं आये। चुनाव जीतने के बाद यह बीसवां दौरा था उनका लेकिन कभी किसी मोहल्ले में या गांव में नहीं गए। सिर्फ डीएलडब्ल्यू और बीएचयू जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी में वहीँ जाते हैं, वहीँ दर्शन करते हैं और वहीँ आरती करते हैं, जहाँ उन्हें इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी जाने की सलाह देती है। इस बार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार वाराणसी में स्थति पूरी तरह बदली हुई है।