पीएम मोदी के रोड शो में चूड़ियाँ फेंकने वाली युवती को नौकरी से निकाला

पीएम मोदी के रोड शो में चूड़ियाँ फेंकने वाली युवती को नौकरी से निकाला

वड़ोदरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान चुडियां उछालने वाली युवती चन्द्रिकाबेन सोलंकी को नौकरी से निकाल दिया है. वह शिक्षक के तौर पर छोटा उदयपुर जिले के कोटाली गाँव के स्कूल में कार्यरत थीं.

स्थानीय लोगों के अनुसार चन्द्रिका बेन आशा कार्यकर्ताओं के साथ आदोलन में शामिल हुई थीं उन्होंने पीएम मोदी के रोड शो के दौरान चुडियां उछाली थीं इसलिए उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा.

वहीँ प्रशासन  का कहना है कि चन्द्रिका को लम्बे समय से स्कूल से गैर हाज़िर चल रही थीं इसलिए उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने का आदेश जारी हुआ.

छोटा उदयपुर के सनखेडा ताल्लुका के कोडाली गाँव के स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम करने वाली चन्द्रिका उस समय मीडिया की सुर्खियाँ बनी जब पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताया और पीएम मोदी की तरफ चुडियां भी उछालीं.

जिला शिक्षण अधिकारी के अनुसार चंद्रिकाबेन द्वारा पीएम मोदी के रोड शो में विरोध जताना और चूडियाँ उछालने का मामला शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडास्मा ने गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही के आदेश जारी किये थे. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी किये गए.

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital