पीएम मोदी के रात्रिभोज में सोनिया, राहुल व अखिलेश नहीं हुए शामिल

पीएम मोदी के रात्रिभोज में सोनिया, राहुल व अखिलेश नहीं हुए शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज लोकसभा और राज्य सभा सांसदों को दिए गए रात्रि भोज में यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी दलों के नेता गायब रहे।

इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दलों सीपीआई और सीपीएम के अलावा बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद भी पीएम मोदी द्वारा दिए गए रात्रि भोज में शामिल नहीं हुए।

रात्रिभोज के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से दोनों सदनों के 750 से अधिक सदस्यों को आमंत्रण भेजा गया था। होटल अशोक में आयोजित रात्रिभोज में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के अलावा राजग और कई अन्य दलों के विभिन्न नेता भी शामिल हुए। इनमें द्रमुक की कनिमोई, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, भाजपा में शामिल हुए तेदेपा के तीन राज्यसभा सदस्य वाई एस चौधरी, सी एम रमेश और टी जी वेंकटेश भी शामिल थे।

गौरतलब है कि इससे पहले एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में भी कांग्रेस, सपा, बसपा, टीडीपी और तृणमूल कांग्रेस के नेता शामिल नहीं हुए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital