पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष ने कहा: सिर्फ कहने से कुछ नहीं होता, कार्यवाही करके दिखाइए

पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष ने कहा: सिर्फ कहने से कुछ नहीं होता, कार्यवाही करके दिखाइए

नई दिल्ली। गौ भक्ति के नाम पर हो रही हत्याओं पर पीएम मोदी की नसीहत वाले बयान पर विपक्ष ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ शब्दों का कोई मतलब नहीं रह जाता है जब आपकी बातों पर अमल नहीं किया जाता है।

राहुल गांधी के मुताबिक अब गौरक्षा के नाम पर ऐसी हत्याएं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की जरूरत है, ताकि आवाम में कड़ा से कड़ा संदेश जाए, और लोग कानून को हाथ में लेने से पहले सौ बार सोचें।

वहीँ पीएम मोदी के बयान पर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौभक्ति के नाम पर गुंडागर्दी तबतक चलती रहेगी जब तक गौरक्ष बीजेपी और आरएसएस से समर्थन पाते रहेंगे।

ओवैसी ने कहा कि जब तक देश में इंसानों से ज्यादा जानवरों की कीमत लगाई जाएगी, लोगों की हत्याएं होती रहेगी, उन्होंने कहा कि गौरक्षक बीजेपी और संघ से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष समर्थन पाते रहते हैं इसलिए पीएम के कहने के बावजूद जमीनी स्तर पर कुछ भी बदलाव नहीं होने वाला है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital