पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार उखाड़ फेंकेंगे
नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने सम्बोधन में कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए महागठबंधन पर निशाना साधने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए महागठबंधन पर तीखा निशाना साधा था। उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन को लेकर कहा कि यह हमारी सफलता है कि जो एक-दूसरे को देख नहीं सकते, एक-दूसरे के साथ नहीं चल सकते आज हमारे विरोध में गले लगने पर मजबूर हो गए हैं। ऐसी कोई चीज नहीं है जो इन्हें एक मंच पर आने का बहाना दे।
महागठबंधन में कोई कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। कई छोटे दल तो कांग्रेस के नेतृत्व को बोझ मानते हैं। नेतृत्व को लेकर कांग्रेस के अंदर भी अविश्वास है। महागठबंधन में नेतृत्व का ठिकाना नहीं तो नीति और नीयत दोनों अस्पष्ट है।
पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमे बीजेपी को हारने और उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने का पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को याद रखना चाहिए कि उनकी सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है। आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को झूठ और अर्धसत्य बोलने में और लोगों को गुमराह करने में महारथ हासिल है।
बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जहाँ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में विपक्ष के महागठबंधन को चुनौती मानने से इंकार करते हुए दावा किया कि 2019 का चुनाव जीतने के बाद बीजेपी को पचास साल तक कोई केंद्र की सत्ता से नहीं हटा सकता। वहीँ पीएम मोदी ने महागठबंधन को लेकर हमला बोला था।