पीएम मोदी के दौरे से पहले बागपत में किसान की मौत, धरने पर बैठे जयंत

पीएम मोदी के दौरे से पहले बागपत में किसान की मौत, धरने पर बैठे जयंत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल होने वाले बागपत दौरे से एक दिन पहले जिले की बड़ौत तहसील में धरने पर बैठे एक किसान की मौत होने से किसानो में नाराज़गी पैदा हो गयी है।

किसान पिछले 5 दिनों से वहां बिजली के बढ़े बिल और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। धरने पर बैठे इनमें से एक किसान ने आज दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया।

पश्चिमी यूपी में गन्ने का बकाया भुगतान एक बड़ा मुद्दा है। इस साल बकाया भुगतान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। किसानों की इस दुर्दशा के बीच पश्चिमी यूपी की सियासत सांप्रदायिक मुद्दाें में उलझी है।

धरने पर बैठे किसान की मौत की जानकारी मिलते ही रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। जयंत चौधरी के मुताबिक, “जिमाना गांव के उदयवीर, गन्ना बकाया और बढ़े बिजली बिल के विरोध में क्षेत्र के किसानों के साथ 5 दिन से बड़ौत तहसील पर धरने पर थे। आज लड़ते लड़ते उनका धरनास्थल पर निधन हो गया। किसान इस सरकार को सबक सिखाएगा।”

किसान की मौत से गुस्साए प्रदर्शनकारी अब मृतक का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। क्षेत्र के हजारों किसान पिछले पांच दिनों से तहसील कार्यलय में धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन किसानों की मांगों पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इससे भी किसानों के काफी रोष है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital