पीएम मोदी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से दिए गए भाषण पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के एक एडवोकेट ने पीएम मोदी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दी है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम लिखी गयी इस शिकायत को ओरंगाबाद के सिडको पुलिस स्टेशन में दिया गया है। इस शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गये अपने भाषण में संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
शिकायत के अनुसार मंगलवार को लाल किले के प्राचीर से दिए अपने 55 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने कई बार इंडिया और भारत का ‘हिंदुस्तान’ के तौर पर जिक्र किया जबकि संविधान के अनुच्छेद एक के अनुसार, इंडिया या भारत का उल्लेख है। संविधान में कही भी हिंदुस्तान का उल्लेख नहीं है, जो कि देश के धार्मिक नाम को प्रकट करता है।
शिकायत में कहा गया है कि पीएम मोदी द्वारा भारत का हिंदुस्तान के तौर पर जिक्र 125 करोड़ भारतीयों व दुनिया भर में भारतीयों का अनादर है। इससे सभी देश भक्त लोगों का अपमान हुआ है।
रामा विट्ठलराव काले नामक एडवोकेट ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान कई ऐसे वादे किए थे जो पूरे नहीं किए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब जनता को पंद्रह लाख रुपये खाते में देने की बात कही थी लेकिन आज तक हर किसी के खाते में पंद्रह लाख रुपये नहीं आए हैं।