पीएम मोदी की स्वदेश वापसी पर बड़े ईवेंट की तयारी में बीजेपी, स्वागत को जुटेंगे हज़ारो लोग

पीएम मोदी की स्वदेश वापसी पर बड़े ईवेंट की तयारी में बीजेपी, स्वागत को जुटेंगे हज़ारो लोग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका से स्वदेश वापसी को लेकर बीजेपी बड़े ईवेंट की तैयारी में जुटी है। पीएम मोदी के स्वदेश वापस आने पर उनके स्वागत के लिए हज़ारो लोगों को एयरपोर्ट पर लाने की तैयारियां की गयी हैं।

पार्टी सूत्रों की माने तो पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर करीब बीस हज़ार लोगों को लाने की व्यवस्था की गयी है। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को बेहद कामयाब बताने की चेष्टा कर रही बीजेपी इसे इवेंट की शक्ल देना चाहती है।

सूत्रों ने कहा कि ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में करीब 59 हजार लोग जमा हुए थे, इसे ध्यान में रखकर कोशिश की जा रही है कि भारत में जब पीएम मोदी कदम रखें तो उनके स्वागत के लिए ह्यूस्टन से ज़्यादा लोग दिखाई पड़ें।

गौरतलब है कि अपने सात दिवसीय अमेरिका दौरे को पूरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात्रि स्वदेश वापस लौटेंगे। उनका विशेष विमान दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital