पीएम मोदी की सभा में भाड़े पर लाये गयी थी भीड़!, चैनल ने वीडियो में किया दावा
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की आज बेंगलुरु में हुई रैली पर विवादों का साया मंडराता दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी की रैली को लेकर एक कन्नड़ चैनल ने दावा किया है कि पीएम मोदी की परिवर्तन रैली में पांच सौ -पांच सौ रुपये देकर लाया गया था।
कर्नाटक के पब्लिक टीवी नाम के एक न्यूज़ चैनल ने एक वीडियो जारी कर अपने दावे की पुष्टि की है। लोकभारत इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम की रैली में भाग लेने आये लोगों को पांच -पांच सौ रुपये बांटे जा रहे हैं।
गौरतलब है कि आज कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की परिवर्तन रैली को सम्बोधित किया था। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नव कर्नाटक के लिए परिवर्तन जरूरी है।
कर्नाटक में इस वर्ष मार्च अप्रेल तक विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार को बेदखल करने के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत कर्नाटक में झौंक रही है। राज्य में बीजेपी द्वारा शुरू की गयी परिवर्तन यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसे कई नेता पहले ही सभाएं तथा अन्य कार्यक्रम कर चुके हैं।
किसान संगठनों ने जताया विरोध:
कर्नाटक ने कई किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान विरोध प्रदर्शन किये। किसानो के विरोध प्रदर्शन के पीछे पड़ोसी राज्य गोवा के साथ लंबे समय से चले आ रहे महादयी नदी जल विवाद में दखल देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव बनाना है। इससे पहले बेंगलुरु में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 25 जनवरी को हुई रैली के दौरान भी कई संगठनों ने विरोध स्वरुप बंद का आयोजन किया था।
छात्रों ने बेचे पकोड़े:
बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन यात्रा रैली के दौरान छात्रों ने विरोध जताते हुए बस यात्रियों को मुफ्त में पकोड़े बांटे। कई जगह छात्रों ने बसों को रोककर यात्रियों को पकोड़े दिए। बेंगलुरु के छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का विरोध कर रहे थे जिसमे उन्होंने पकोड़े बेचने को भी रोज़गार की संज्ञा दी थी।
बता दें कि एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपने चैनल के सामने जो पकोड़े बेच रहा है वह भी एक रोज़गार है। पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्ष ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।