पीएम मोदी की रैली में अव्यवस्था से भगदड़, सिर्फ 14 मिंनट में समाप्त करना पड़ा भाषण

पीएम मोदी की रैली में अव्यवस्था से भगदड़, सिर्फ 14 मिंनट में समाप्त करना पड़ा भाषण

कोलकाता। पश्चिमबंगाल के ठाकुरनगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भारी अव्यवस्था के चलते मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है। अव्यवस्था को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को महज चौदह मिनट में अपना भाषण समाप्त करना पड़ा।

वहीँ पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर शहर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बीजेपी के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि शुक्रवार रात को हुई घटना में पार्टी के कार्यकर्ता घायल हो गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ”आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।”

वहीँ स्थानीय बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी की रैली में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश कर अव्यवस्था फैलाई। बीजेपी के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकाया और प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले पोस्टर और प्लेकार्ड फाड़ डाले।

उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे पोस्टर हटा दिए और तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें चिपका दी गयी और हमारे कार्यकर्ताओं से भी बदसलूकी की गई। बसु ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस एक सोची समझी चाल के तहत बीजेपी के खिलाफ साजिश रच रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही मंच से बोलना शुरू किया तो बेरिकेटिंग बाद खड़ी भीड़ में से कुछ लोगों ने आगे आने की कोशिश की। इसके चलते भीड़ में धक्का मुक्की शुरू हो गयी और यह अव्यवस्था इतनी बढ़ गयी कि भीड़ में भगदड़ मच गयी। जिससे कई लोगों भीड़ में दब गए।

भीड़ में अव्यवस्था और अशांति पैदा होते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को संक्षिप्त किया और महज 14 मिनट में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया। ज़ाहिर है पीएम मोदी जनता के साथ पूरा संवाद नहीं कर सके और उन्हें भाषण जल्द समाप्त करना पड़ा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital