पीएम मोदी की तारीफ़ में बोलीं महबूबा: मोदी ही कर सकते हैं कश्मीर समस्या का हल
जम्मू। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को उम्मीद है कि कश्मीर समस्या का हल सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि उनकी लाहौर यात्रा उनकी ताकत की निशानी है।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि हमें इस दलदल से अगर कोई बाहर निकाल सकता है तो वह पीएम मोदी हैं, वह जो फैसला करेंगे मुल्क उन्हें सपॉर्ट करेगा।
महबूबा मुफ़्ती का यह बयान उस समय आया है जब कशमीर में पत्थरबाज़ी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है वहीँ आतंकी घटनाओं के चलते कश्मीर का अमन चैन हाशिये पर पहुँच गया है।
Humein daldal se koi agar bahar nikal sakta hai toh, woh PM Modi hain. Woh jo faisla karenge mulk support karega: J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/bTOIGRrVBf
— ANI (@ANI) May 6, 2017
उन्होंने पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने की तारीफ करते हुए कहा, ‘पहले वाले पीएम भी पाकिस्तान जाना चाहते थे पर उन्होंने इसकी हिम्मत नहीं की। पीएम मोदी लाहौर गए, यह उनकी ताकत की निशानी है।’