पीएम मोदी की गुजरात यात्रा पर बोले राहुल ‘आज होगी जुमलों की बारिश’
नई दिल्ली। गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावो के मद्देनज़र कांग्रेस और बीजेपी जमकर एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। गुजरात में फिलहाल कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमले का कोई मौका नहीं चूँक रहे हैं। गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है। कांग्रेस के ‘कैम्पेन विकास पागल हो गया है’ ने बीजेपी के विकास के जुमले को धराशाही कर दिया है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही महीने में चौथी बार गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर के पास एक गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुजरात गौरव महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने इस पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट का शीर्षक मौसम का हाल रखा। उन्होंने लिखा- ”चुनाव के पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश।”
मौसम का हाल:
चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिशhttps://t.co/Fwj9UBf1cZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 16, 2017
ग़ौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव का तो कार्यक्रम घोषित कर दिया लेकिन तमाम उम्मीदों के बावजूद गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया। इसे लेकर विपक्षी दलों ने आयोग की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि आयोग ने जानबूझकर चुनाव की घोषणा नहीं की ताकि मोदी गुजरात के लिए लुभावने पैकेज के सौग़ात का ऐलान कर सकें।