पीएम मोदी की इजरायल यात्रा पर ओवैसी ने पूछा “फिलीस्तीन क्यों नहीं जा रहे”

पीएम मोदी की इजरायल यात्रा पर ओवैसी ने पूछा “फिलीस्तीन क्यों नहीं जा रहे”

नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा पर सवाल उठाये हैं।

ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अपने तीन दिन के इजरायल दौरे के दौरान इजरायल अधिकृत क्षेत्रों में नहीं जा रहे हैं, जहां पहले भारतीय के नेता जा चुके हैं, जब भी भारत का कोई आधिकारिक शख्स इजरायल गया है…इजरायल से हमारा संबंध रहा है लेकिन हमने फिलीस्तीन को भी अपना समर्थन दिया है।’ ओवैसी ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि पीएम मोदी द्वारा अधिकृत इलाकों में नहीं जाने से वेस्ट बैंक और गाजा में इजरायल का कब्जा पुख्ता होगा।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि इस सरकार के लिए फिलीस्तीन का मुद्दा अब अहमियत नहीं रखता है, जबकि भारत की पिछली सरकारों के लिए ऐसा नहीं था। ओवैसी ने कहा इस सरकार के लिए अब फिलीस्तीन मुद्दा अहम नहीं रह गया है, जबकि देश की पिछली सरकारें फिलीस्तीन को तरजीह देती थीं, ये हमारी विदेश नीति का मूल आधार था।

ओवैसी ने दावा किया कि इजरायल से मांगये गये साजो सामान जैसे कि बॉर्डर सेंसर, ड्रोन्स देश की रक्षा करने में सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर केन्द्र ने उन कंपनियों को ठेका क्यों दिया जिसे पहले ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital