पीएम मोदी का गुजरात दौरा, ट्विटर पर ट्रेंड किया “આવ્યા_પાછા_છેતરવા”
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। एक महीने में वे तीसरी बार गुजरात गए हैं। अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। इस बीच ट्विटर पर ट्रेंड हुआ “આવ્યા_પાછા_છેતરવા”
ट्विटर पर गुजरात में ट्रेंड कर रहे “આવ્યા_પાછા_છેતરવા” का मतलब है फिर से मुर्ख बनाने आये हैं। ट्विटर पर गुजरात के लोग इस हैश टैग के साथ दनादन ट्वीट कर रहे हैं।
जुबेर पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी 2.5 साल में एक बार गुजरात आये लेकिन एक महीने में चौथी बार गुजरात आ रहे हैं। वहीँ रामेश्वर तिवारी नामक यूजर ने लिखा कि नई दुल्हन की तरह पहले तो जुमले वाले बाबा पर भरोसा था पर अब उनका हाल BSNL के सिग्नल की तरह है क्या पता कब गायब हो जाए।
पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर ट्विटर पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं हैं। एक यूजर सिम्मी आहूजा ने लिखा कि “गुजरात का विकास इतना हुअा की चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए मोदीजी नित नई घोषणाएं कर रहे हैं। “
मेरे देश वासियों को इतना भी बोला ना समझो की वो छाछ और दुध में अंतर न कर पाए जनता अब मोदी बाबा के झाॅसे में नही आने वाली #આવ્યા_પાછા_છેતરવા pic.twitter.com/BGxGBF9qbv
— प्रदीप मलिक बेरी (@pardeep_beri) October 22, 2017
World now knws who cares 4women ! So many BJP leaders all over caught on camera 4molesting Women/male chauvinist remarks #આવ્યા_પાછા_છેતરવા pic.twitter.com/fb1TmQ2ikM
— SIMA (@seemaadhikari) October 22, 2017
https://twitter.com/KPadmaRani1/status/922020527841128448
Modi ji came Only One Time In Gujarat 2.5 Years but Now#આવ્યા_પાછા_છેતરવા 4th time in One Month 😊
— Zuber Patel (@1Patelzuber) October 22, 2017
गुजरात का विकास इतना हुअा की चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए मोदीजी नित नई घोषणाएं कर रहे हैं #આવ્યા_પાછા_છેતરવા
— Simmi Ahuja (@SimmiAhuja_) October 22, 2017
BJP अपने बल पर दही नहीं जमा सकती जोरन चाहिए राम का नाम हो चाहे हिन्दूत्व चाहे अन्य संगठन से खरीदा गया प्रवक्ता या EVM#આવ્યા_પાછા_છેતરવા
— Sanjay srivastava #INDIA (@IAm_Sanjaysri) October 22, 2017
#આવ્યા_પાછા_છેતરવા
Modiji back in Gujarat to fool the people of Gujarat.
Jumlas start before elections.
👇 https://t.co/5G0FiklLku— Ankitsinh Vaghela (@advaghela10) October 22, 2017
https://twitter.com/Tanim0104/status/922033210481025025
गौरतलब है कि जल्दी ही गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे को चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है ।