पीएम मोदी और बीजेपी की लोकप्रियता में गिरावट, 2019 में हो सकता है 100 सीटों का घाटा !

पीएम मोदी और बीजेपी की लोकप्रियता में गिरावट, 2019 में हो सकता है 100 सीटों का घाटा !

नई दिल्ली। चुनाव विश्लेषक और स्वराज इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि भाजपा की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में उसे कमसेकम 100 सीटों का नुकसान झेलना पड़ सकता है।

शनिवार को योगेंद्र यादव अपनी पार्टी द्वारा प्रारंभ किये गये जनांदोलन आईसीएएन19 के बारे में जागरूकता लाने के लिए आये हुए हैं, ताकि विभिन्न संगठनों से अच्छे लोगों को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन दिया जा सके।

यादव ने कहा कि भाजपा और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आयी है और इसकी भविष्यवाणी करने के लिए किसी को चुनाव विश्लेषक होने की आवश्यकता नहीं है। यह खुद ही साफ है।

योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास मौका है लेकिन वह इस मौके को भुनाने की स्थति में नहीं दिखाई दे रही। यादव ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन का हवाला देते हुए कांग्रेस को एक अयोग्य पार्टी बताते हुए कहा कि वह एक ऐसे अवसर को हासिल करने के लिए तैयार नहीं है, जो उसकी तश्तरी में आया है।

कांग्रेस और भाजपा के बीच तुलना करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस की निद्रा भंग नहीं हुई है। वह सो रही है, यह लापरवाही है। उन्होंने कहा कि यदि वे सोच रहे हैं कि इससे 2019 का चुनाव जीता जा सकेगा, तो वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं. भाजपा उदासीन नहीं है।

यादव ने कहा कि भाजपा इस देश के लिए विनाशकारी है, लेकिन वह सक्रिय है और यह एक बड़ा अंतर है। यादव ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 10 एजेंसियों को किसी के कंप्यूटर में इंटरसेप्शन करने की अनुमति देने के फैसले का उदाहरण देते हुए कि भाजपा विनाशकारी रास्ते पर चल रही है।

गौरतलब है कि योगेंद्र यादव द्वारा राजनीति में पदर्पण करने से पहले उनकी छवि एक चुनाव विश्लेषक की थी और उन्हें चुनावो के बारे में सटीक आंकलन के लिए जाना जाता था।

वहीँ 2019 के लोकसभा चुनावो को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में बीजेपी के आंतरिक सर्वे में भी पार्टी की सीटें घटने की रिपोर्ट सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के आंतरिक सर्वे में महाराष्ट्र और गुजरात में पार्टी को झटका लगने की संभावना जताई गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital