पीएम मोदी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू कश्मीर जला दिया है : राहुल

पीएम मोदी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू कश्मीर जला दिया है : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने जम्मू कश्मीर में अशांति के लिए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

मीडिया से बात करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि मैं काफी समय से कह रहा हूँ कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की पॉलिसियों ने जम्मू कश्मीर को जला दिया है।

राहुल गाँधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के उस सुझाव को भी नकार दिया जिसमे उन्होंने कश्मीर में शांति के लिए पाकिस्तान और चीन को शामिल करने के लिए कहा था।

राहुल गाँधी ने कहा कि जो कहा जा रहा है कि चीन से पाकिस्तान से कश्मीर का डिस्कशन होना चाहिए, यह हमारा आंतरिक मामला है इसमें किसी का कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया इज कश्मीर एंड कश्मीर इज इंडिया।’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सुझाव दिया था कि कश्मीर में शांति के लिए चीन और पाकिस्तान से बातचीत की जाए। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर समस्या को हल करना चाहते हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि चीन ने भी ऐसा ही कहा था वह कश्मीर में मध्यस्थता करना चाहता है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital