पीएम के रोड शो पर राहुल और अखिलेश ने उठाये सवाल

पीएम के रोड शो पर राहुल और अखिलेश ने उठाये सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के रोड शो को लेकर सवाल उठाये हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कहा कि यूपी के गन्ना किसान सोच रहे हैं कि यूपीए काल की परियोजना का श्रेय लेने आए प्रधानमंत्रीजी रोड शो करते हुए उनके खेतों को चीरते हुए निकल जाते हैं लेकिन उनका ध्यान उनपर क्यों नहीं जाता? दुर्भाग्य से उदयवीर जैसे किसान जिन्होंने अपने हक़ के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी, ये सोच भी नहीं सकते।

दूसरी ओर, सपा प्रमुख ने कहा कि बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के लोग जानते हं कि किसानों के गन्ने का कितना बकाया है। उन्होंने कहा कि रोड शो से तो गन्ने का जो बकाया पैसा है वह तो मिलना नहीं है। सपा प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब ऑर्डर दिया तब सड़क (ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन हुआ।

इससे पहले कल बागपत के बड़ोत तहसील में शनिवार को धरने में शामिल उदयवीर सिंह नाम के किसान की मौत भीषण गर्मी में दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। वह गन्ने के बकाया भुगतान और बिजली बिलों समेत कई मांगों को लेकर किसानों के साथ आंदोलन कर रहा था।

दूसरी तरफ कल 28 मई को कैराना में लोकसभा तथा नूरपुर में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के रोड शो को उपचुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital