पीएम के मन की बात कार्यक्रम को चुनाव तक ब्रेक

पीएम के मन की बात कार्यक्रम को चुनाव तक ब्रेक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को अब लोकसभा चुनाव होने तक स्थगित रखा गया है। आज के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई अहम मुद्दों पर अपने विचार श्रोताओं के साथ साझा किया।

मोदी ने आज 53वीं बार रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें। मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखरी रविवार को होगी।

उन्होंने कहा कि “मैं लोकसभा इलेक्शन 2019 के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार मन की बात के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा और सालों तक आपसे मन की बात करता रहूंगा. फिर एक बार आप सबका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।”

उन्होंने कहा कि “मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आप सब से जुड़ना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा है। रेडियो के माध्यम से मैं एक तरह से करोड़ों परिवारों से हर महीने रूबरू होता हूं। कई बार तो आप सब से बात करते, आपकी चिठ्ठियां पढ़ते या आपके फोन पर भेजे गए विचार सुनते मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि आपने मुझे अपने परिवार का ही हिस्सा मान लिया है। यह मेरे लिए एक बहुत ही सुखद अनुभूति रही है।”

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital