पीएम के बयान पर ममता की दो टूंक “मैं उन्हें पीएम नहीं मानती”

पीएम के बयान पर ममता की दो टूंक “मैं उन्हें पीएम नहीं मानती”

नई दिल्ली। ओडिशा से पश्चिम बंगाल तक चक्रवाती तूफ़ान फानी के चलते हुए नुकसान को लेकर पीएम मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिए गए बयान पर ममता बनर्जी ने भी पलटवार किया है।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने फानी जैसे भयंकर तूफान की हालत जानने के लिए ममता बनर्जी को बार-बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की।

उन्होंने कहा कि मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करें लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया। मैंने दोबारा फोन किया लेकिन दूसरी बार भी मुझसे बात नहीं की। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दीदी को पश्चिम बंगाल के लोगों से ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं उन्हें देश का प्रधानमंत्री नहीं मानती। इसलिए मैं मीटिंग में नहीं बैठी। मैं उनके साथ एक प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखना चाहती। मैं अगले प्रधानमंत्री से बात करूंगी। हम तूफान के नुकसान का ख्याल रख सकते हैं। हमें चुनाव से पहले केंद्र की मदद नहीं चाहिए।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी को स्पीडब्रेकर दीदी कहते हुए सम्बोधित किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि ममता दीदी इतनी बौखला गयी हैं कि अब जय श्रीराम बोलने वालो को गिरफ्तार करवा रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital