पीएम के बयान पर ममता का पलटवार: केवल बातो से नहीं चलेगा काम

पीएम के बयान पर ममता का पलटवार: केवल बातो से नहीं चलेगा काम

कोलकाता। गौरक्षा के नाम पर हो रहे हमलो पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के साबरमती में दिए गए बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ बातो से काम नहीं चलेगा।

ममता ने कहा कि वह गौरक्षा के नाम पर हुए हमलो की कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि इसको अभी रोकना होगा केवल बातो से काम नहीं चलेगा। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में कहा था कि गौ भक्ति के नाम पर किसी की हत्या स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने किसी घटना का नाम लिए बिना कहा कि “गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।”

प्रधानमंत्री का यह बयान गोरक्षा के नाम पर हिंसा की बढ़ती घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है। पिछले दिनों मथुरा जा रही एक ट्रेन में एक मुस्लिम युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। हमला करने वालों ने युवक और उसके साथ के लोगों पर फब्तियां कसी तथा उनको ‘गोमांस खाने वाले’ और ‘देशद्रोही’ कहा। मोदी ने कहा, हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ और न होगा।

वहीं जम्मु-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम के बयान की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोगों पीएम की सलाह को सुनेंगे और उसको अमल में भी लाएंगे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital