पीएम् की नसीहत का गौरक्षकों पर असर नही : आंध्रप्रदेश में दो दलितों की बेरहमी से पिटाई
मलापुरम्। रविवार को पीएम् नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मंच से गौरक्षकों से दलितों पर हमले न करने की नसीहत दी थी लेकिन गुजरात और मध्यप्रदेश के बाद अब आंध्रप्रदेश में गौरक्षा के नाम पर दो दलित भाईयों की बेरहमी से पिटाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक, मामला ईस्ट गोदावरी जिले का है। यहां गाय की हत्या करने के आरोप में दो भाईयों को बुरी तरह पिटा गया। हालांकि गाय की मौत करंट लगाने से बताई जा रही है। वारदात के समय दोनों भाई मृत पशु की खाल निकाल रहे थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, भीड़ ने दोनों भाईयों को पेड़ से बांध दिया, उनकी कपड़े फाड़ दिये और बेरहमी से पीटा।
पीड़ितों के नाम मोकाती एलिशा और लाजर हैं। उनका कहना है कि गाय के मालिक ने दफनाने से पहले उसकी खाल निकालने को कहा था। बहरहाल, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एससी-एसटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मालूम हो, इससे पहले गुजरात के उना में भी गौरक्षा के नाम पर दलित परिवार से बदसलूकी की गई थी।
इसी तरह मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी दो दलित महिलाओं से मारपीट का मामला सामने आया था। उन पर गाय के मांस की तस्करी का आरोप लगा था लेकिन जांच में गाय नहीं उनके पास से मिला मांस भैंसे का बताया गया। इस मामले की गूंज राज्यसभा में भी उठी थी।