पिछले 26 साल से हिंदू महिला पुलिस अफ़सर रख रही हैं रोज़े

Sujata-police-officer

मुंबई । भारत जैसे विविध धर्मों और संस्कृति वाले देश में तकरार और विवाद होना एक आम बात है लेकिन इन्हीं तकरारों और विवादों के बीच ऐसी घटनाएं भी होती रहती है जिसे देख सुनकर फिर विश्वास पुख़्ता हो जाता है कि भले ही समाज जाति-धर्म में बंटा हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस खाई को शिद्दत के साथ भरने में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक नाम है मुंबई पुलिस की सीनियर महिला अफसर सुजाता पाटिल जो पिछले 26 साल से रमज़ान में पूरे तीस रोज़े रखती आ रही हैं।

Sujata2रमज़ान मे सुजाता बाकी मुस्लिमों की तरह ही सुबह उठकर सेहरी (खाना) करती हैं और शाम को इफ्तार के साथ रोज़ा खोलती हैं। पुलिस की कठिन ड्यूटी के बावजूद वह एक भी रोज़ा नहीं छोड़ती और कई बार तो उनकी इस आदत की वजह से अपने अफसरों के गुस्से का शिकार भी होना लेकिन सुजाता डटी रहीं और रोज़े रखना जारी है।

सुजाता का कहना है, ”रोज़ा रखने से मुझे सुकून मिलता है और मेरे ज़हन को ईमानदारी और शांति से काम करने की ताक़त मिलती है। पिछले 26 सालों मैं रोज़े रख रही हूँ अब तो यह मेरी ज़िन्दगी का एक हिस्सा हैं और मैं बेसब्री से रमजान के महीने का इंतज़ार करती हूं।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital