पानी में उतर रही ‘सर्व शिक्षा और संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ की सच्चाई, सिस्टम बना सुस्त
ब्यूरो अमेठी (राम मिश्रा) :सर्व शिक्षा और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सच जानना हो तो अमेठी जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के धरौली-नया कोट मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय आयें ‘सब पढ़े सब बढ़े’ और ‘गन्दगी दूर -बिमारी दूर’ के सरकारी नारे की सच्चाई यहां पानी में उतरा रही है।
कई महीनों से विद्यालय परिसर तालाब सरीखा हो गया है। आज कल यहां यही नजारा आबाद होता है ऐसे में यहां पढ़ने वाले नौनिहालों के सपनों पर पानी फिरता दिख रहा है ।
विद्यालय में नियुक्त सहायक अध्यापक राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में कुल 107 बच्चों का नामांकन हैं। स्कूल परिसर में महीनों से दुर्गन्धयुक्त गंदा पानी भर गया है। ये गन्दा पानी कुछ दूरी पर बह रहे शारदा सहायक खण्ड-49 का है जो किसानों द्वारा खेतो में सिचाई करने के समय विद्यालय परिसर में अक्सर इकठ्ठा हो जाता है।
अध्यापक राघवेन्द्र द्विवेदी का कहना कि हल्की बारिश में भी पानी जमा हो जाता है। बच्चों को खेलने की जगह भी नहीं मिल पाती बारिश होने पर तो घुटनों तक पानी भर जाता है। इसके बाद बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है कीचड़ पूरे फैल जाने से संक्रमण सहित अन्य खतरे मंडराते रहते है। वही अभिभावको ने विद्यालय को जलजमाव से मुक्ति कराने की मांग जल्द ही विभाग के उच्चाधिकारियों से उठाने की बात कही है ।
इनका कहना है –
बीईओ मुसाफिरखाना अखिलानन्द राय का कहना है कि समस्या की जानकारी है जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा ।