पाटीदार संगठन में बगावत, बीजेपी में गए दो नेता, हार्दिक पटेल ने ये दिया जबाव

पाटीदार संगठन में बगावत, बीजेपी में गए दो नेता, हार्दिक पटेल ने ये दिया जबाव

नई दिल्ली। पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल को उस समय बड़ा झटका लगा जब पाटीदार आंदोलन से जुड़े दो नेता रेशमा पटेल और वरुण पटेल बीजेपी में शामिल हो गए। शनिवार को इन दोनों नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए।

बीजेपी में शामिल हुईं रेशमा पटेल ने कहा कि हमारी लड़ाई समाज को न्याय दिलाने की थी, कांग्रेस को जिताने की नहीं। बीजेपी ने हमारी तीन मांगे स्वीकार कर ली हैं। वहीँ वरुण पटेल ने कहा कि हमने अपनी मांगो के संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात की थी, उन्होंने इन्हे पूरा करने का भरोसा दिया है।

वहीँ हार्दिक पटेल ने कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने और चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ दो पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव नहीं है बल्कि यह 6 करोड़ लोगों का चुनाव है।

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमे बताये कि वह किस तरह पाटीदारो के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण की मांग को पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दो साल पहले कांग्रेस ने हमें समर्थन क्यों नहीं दिया था?

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का समर्थन करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं न कोई चुनाव लड़ना चाहता हूँ और मुझे ऐसा करने की कोई ज़रूरत भी नहीं है।

हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारी लड़ाई किसानों के अधिकार और समाज के लिए है, न कि चुनाव लड़ने के लिए। एक सवाल के जवाब में हार्दिक पटेल ने कहा कि स्वभाविक तौर पर उनकी लड़ाई सत्तारूढ़ दल बीजेपी से है क्योंकि पिछले 22 साल से वह सत्ता में है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital