पाटीदार नेता को बीजेपी ज्वाइन करने के लिए एक करोड़ के ऑफर का ऑडियो वायरल
नई दिल्ली। पिछले दिनों पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी द्वारा पार्टी ज्वाइन करने के लिए एक करोड़ के ऑफर दिए जाने के सनसनीखेज खुलासे के बाद अब इस मामले का ऑडियो वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो में बीजेपी ज्वाइन करने वाले पाटीदार नेता वरुण पटेल पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल से बात कर रहे हैं और उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं। वरुण पटेल ने एक और पाटीदार नेता रेशमा पटेल के साथ 21 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
इसके बाद पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था और दस लाख रुपये एडवांस के तौर भी दिए गए थे। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस लाख रुपये भी पत्रकारों को दिखाए थे। उस समय बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था लेकिन अब वरुण पटेल और नरेंद्र पटेल की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
इस ऑडियो में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल कथित तौर पर पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल को साफ़ तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं कि “प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा ज्वाइन करने के बाद 60 प्रतिशत पैसे दे दिए जायेंगे वही बाकि रकम बाद में कुछ दिनों में दे दिए जायेंगे।”
वहीँ अब इस मामले में नरेंद्र पटेल बीजेपी के नेताओं के खिलाफ रिश्वत देने का मामला भी दर्ज करवा चुके हैं। जिन भाजपा नेताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उसमे भाजपा प्रवक्ता नरेंद पटेल,महेश पटेल और भाजपा युवा मोर्चा के प्रेसिडेंट रुतविज पटेल का नाम है।
बीजेपी पहले इस मामले से पल्ला झाड़ती रही है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक चैनल पर डिबेट के दौरान कहा था कि इस मामले में सच्चाई नहीं है। अगर सच्चाई होती तो खरीद फरोख्त का दावा करने वाले पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल इसका कोई ऑडियो या वीडियो ज़रूर बना लेते। लेकिन अब पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल और एक करोड़ ऑफर करने वाले बीजेपी नेता का ऑडियो वायरल हो रहा है।