पाटीदारो के साथ अंतिम बैठक के बाद आज जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारो की लिस्ट
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेताओं की इस समय पाटीदार नेताओं के साथ अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। इससे पहले सुबह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर से टिकिट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बातचीत की थी।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो पाटीदार 30-35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग कर रही है वहीँ कांग्रेस का कहना है कि वह 30-35 सीटो पर पाटीदार उम्मीदवार खड़े करने के लिए तैयार है लेकिन पाटीदार अनामत समिति (पास) से जुड़े लोगों को 7 से 10 सीटें ही दी जाएँगी। बाकी सीटों पर कांग्रेस के पाटीदार उम्मीदवार होंगे।
सूत्रों ने कहा कि संभावना है कि आज शाम तक कांग्रेस अंतिम रूप से एलान करने के लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर लेगी और आज ही नामो का एलान भी करेगी।
सूत्रों ने कहा कि फ़िलहाल पाटीदारो और कांग्रेस के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं है। बता दें कि इससे पहले पाटीदार अनामत समिति के सदस्य ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें दिल्ली बुलाया था लेकिन उन्हें टाइम नहीं दिया गया।
सूत्रों ने कहा कि इस समय कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में मौजूद हैं और प्रत्याशियों के नामो को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। सूत्रों ने कहा कि पहले चरण के लिए आज शाम तक किसी भी समय उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है।