पाक आर्मी के पूर्व जनरल ने कहा ‘गुजरात में अपनी हार का सेहरा मेरे सिर न बांधे मोदी’
नई दिल्ली। पाकिस्तान पूर्व जनरल सरदार अरशद रफीक ने पीएम मोदी द्वारा गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का नाम घसीटे जाने पर कहा कि पाकिस्तान का हिंदुस्तान में होने वाले किसी चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और न ही कोई देश किसी अन्य देश के चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रफीक ने ‘अहमद पटेल को लेकर किसी भी तरह का पोस्ट लिखने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी साहब अपनी शिकस्त का सेहरा मेरे सिर पर बांधना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। सरदारों के सिर पर हमेशा ही सेहरा बंधा होता है।’
उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, ‘हो सकता है कि मोदी साहब गुजरात में हार रहे हों, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन सबके लिए मैं कैसे जिम्मेदार हूं। अगर वह हारते हैं तो यह गुजरात की जनता का फैसला होगा।’
रफीक ने कहा कि वह गुजरात के किसी राजनेता को नहीं जानते। उन्होंने कहा कि भारत से उनका पारिवारिक रिश्ता तो है, लेकिन वह गुजरात के किसी राजनेता को नहीं जानते।
उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी कांग्रेसी से नहीं मिला हूं। मेरे दोस्तों ने मुझे कुछ तस्वीरें भेजी, जिसके माध्यम से मुझे इस विवाद का पता चला, लेकिन जहां से मैं देख रहा हूं मैं कहूंगा कि वह कौन सा एटम बम था जिसकी वजह से मोदी मेरे ऊपर ये सारे आरोप लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को अपने चुनावी भाषण में पाकिस्तान के पूर्व जनरल अरशद रफीक के एक फेसबुक पोस्ट की चर्चा की थी, जिसमें रफीक ने कहा था कि अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।