पांच सौ, हज़ार का नोट बंद होने से परेशान घूम रहे लोग, लोगों का सवाल ‘अचानक क्यों हुई घोषणा’

नई दिल्ली । सरकार ने पांच सौ और हज़ार के नोट को जिस भी मंशा से बंद किया हो लेकिन अचानक हुई घोषणा से लोग नाराज़ हैं । हाथ में पांच सौ और हज़ार का नोट लिए घूम रहे लोगों का सवाल है कि नोट बंद करने की घोषणा अचानक क्यों की गयी ?

लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप से लेकर दुकानदार तक सब मनमानी कर रहे हैं । पेट्रोल पम्प वाले 500 से कम का पेट्रोल नहीं दे रहे वहीँ दुकानदार कह रहे हैं कि पूरे पांच सौ रुपये का सामान लेने पर ही सामान देंगे ।

500 और एक हज़ार के नोटों का चलन बंद करने और आज बैंक तथा एटीएम् बंद रहने के सरकार के एलान के बाद कल जहाँ बैंक एटीएम् पर बड़ी कतारें देखी गयीं वहीँ पेट्रोल पम्प पर भी लोगो को बड़ी तादाद में पेट्रोल भरवाते देखा गया ।

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के तुरन्त बाद से लोगों ने बैंक एटीएम् से पैसे निकालना शुरू कर दिया । वजह थी आज कई बैंक तथा एटीएम बंद रहने की घोषणा । वहीँ लोगो को आज सुबह परेशान घूमते देखा गया । कई दुकानदारो ने कल रात सरकार के एलान के बाद से ही 500 और 1000 के नोट लेना बंद कर दिया था ।

दुकानदारो का कहना था कि वे कैसे रिस्क लें ? कल बैंको ने उनसे 500 या 1000 के नोट लेने से इंनकार कर दिया तो वे मुश्किल में आ जायेंगे । वहीँ बड़े स्टोरों पर 500 और 1000 के नोट स्वीकार करने का सिलसिला आज भी जारी है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital