पश्चिम बंगाल: बीजेपी को तगड़ा झटका, रथ यात्रा की अनुमति रद्द

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा निकालने की जिद पकडे बैठी बीजेपी को कोलकाता हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने गुरुवार को एकल बेंच द्वारा भाजपा को तीन रथ यात्रा निकाने की दी गयी अनुमति को रद्द कर दिया है।
इससे पहले ममता बनर्जी सरकार ने बीजेपी को राज्य में रथ यात्राएं निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद बीजेपी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। गुरुवार को एकल बेंच ने भाजपा को तीन रथ यात्रा की इजाजत दे दी थी।
इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने एकल बैंच द्वारा बीजेपी को तीन रथ यात्राएं निकालने की अनुमति को बड़ी बेंच में चुनौती दी थी। शुक्रवार को एकल ब्रांच के फैसले को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने फैसला पलटते हुए रथ यात्रा की इजाजत को रद्द कर दिया।
पश्चिम बंगाल में अपनी जड़े जमाने की कोशिशों में जुटी बीजेपी के लिए कोलकाता हाईकोर्ट का आज का फैसला एक बड़े झटके की तरह माना जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनावो की तैयारियों के मद्देनज़र बीजेपी पश्चिम बंगाल में रथ यात्राएं निकालना चाहती थी।
पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सौहार्द ख़राब होने के अंदेशे का हवाला देते हुए इन रथ यात्राओं को राज्य पुलिस ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बीजेपी इस मामले को हाईकोर्ट की एकल ब्रांच के समक्ष लेकर पहुंची थी।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रथ यात्रा की अनुमति न देने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि पंचायत चुनाव में बीजेपी के अच्छी परफॉर्मेंस के चलते ममता बनर्जी बीजेपी से डर रही हैं। वहीँ ममता सरकार का साफ़ कहना था कि वह किसी हाल में राज्य की फ़िज़ा नहीं बिगड़ने देगी।
फ़िलहाल देखना है कि क्या बीजेपी इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय (सुप्रीमकोर्ट) तक जाती है अथवा नहीं। जानकारों की माने तो हाईकोर्ट का आज का फैसला ममता सरकार की बड़ी जीत है।