पश्चिम बंगाल: पुलिस ने रोकी बीजेपी अध्यक्ष की विजय रैली, झड़प में एक सब इंस्पेक्टर घायल

पश्चिम बंगाल: पुलिस ने रोकी बीजेपी अध्यक्ष की विजय रैली, झड़प में एक सब इंस्पेक्टर घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विजय रैली निकालने की अनुमति न दिए जाने के बावजूद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा अपने समर्थको के साथ निकाली गयी विजय रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। इस झड़प में एक सब इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर है।

दिलीप घोष ने शुक्रवार दोपहर यहां के बुनियादपुर रैली निकाली। राज्य में किसी भी राजनीतिक रैली पर प्रतिबंध के बावजूद दिलीप घोष ने रैली निकाली। पुलिस ने इसका विरोध किया और बैरीकेड के जरिए मोर्चाबंदी की जिसका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शुरू हुई झड़प हाथापाई तक पहुँच गयी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ हाथापाई की। जिसके जवाब में पुलिस को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा। बदले में पुलिस पर पथराव किया गया. इस झड़प में कुछ बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गौरतलब है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार ने एलान किया था कि वह राज्य में किसी को विजय जुलुस निकालने की अनुमति नहीं देगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में हमने बीजेपी से अधिक सीटें जीती हैं, हम कोई विजय जुलुस नहीं निकाल रहे तो बीजेपी क्यों विजय जुलुस निकालने पर अड़ी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital