पश्चिम बंगाल निकाय चुनावो में दीदी का जलवा कायम, बीजेपी को झटका
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों के परिणाम आ गए हैं। यहाँ तृणमूल कांग्रेस का जलवा कायम है वहीँ बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। कुल सात नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है।
तृणमूल कांग्रेस ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है. टीएमसी पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
टीएमसी ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में टीएमसी को 16 और बीजेपी को 3 सीटें मिली. पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9 टीएमसी को और 3 बीजेपी को मिली हैं।
आपको बता दें कि बंगाल में कुल 7 जगहों दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली पर निकाय चुनाव हुए थे। चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी को बड़ा धक्का पहुंचा है।
चुनावो से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलने से ममता नहीं रोक सकतीं लेकिन आज आये निकाय चुनाव परिणामो से साफ़ है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर नकार दिया है।