परिवारवाद में अटकी बसपा, मायावती ने भतीजे को नेशनल कोर्डिनेटर, भाई को बनाया उपाध्यक्ष
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने परिवार के सदस्यों को बसपा में बड़े पदों पर न्युक्त करते हुए पार्टी में बड़ी फेरबदल की है। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है तो भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
बसपा के राज्य कार्यालय में आयोजित पार्टी की अखिल भारतीय बैठक में बसपा सुप्रीमो ने पार्टी संगठन की मजबूती और 2007 की तरह भाईचारा के आधार पर जनाधार को व्यापक बनाने पर जोर दिया। इस बैठक में बसपा के नवनिर्वाचित सांसद भी मौजूद थे।
बैठक में विधानसभा आमचुनाव वाले राज्य खासकर हरियाणा व महाराष्ट्र के लिए अलग से बैठक में काफी विस्तार से चर्चा की गई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी के नवनिर्वाचित सांसदों को निर्देश दिया कि वे व्यापक जनहित और देशहित के मामलों पर संसद में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं।
बसपा में नए पदाधिकारियों की न्युक्ति करते हुए सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा में बसपा नेता सदन का पद दिया गया है। रामजी गौतम को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर, दानिश अली लोकसभा में नेता सदन और गिरीश चंद्र को लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाने का फैसला लिया गया है।
बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ईवीएम का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक से पहले नई दिल्ली स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित चुनाव बाद की राज्यवार समीक्षा में भी सभी राज्यों से एक ही आवाज़ आई है कि बीजेपी के पक्ष में जो एकतरफा चुनाव परिणाम आए हैं वे अप्रत्याशित और जन अपेक्षा के विपरीत हैं, जो बिना किसी सुनियोजित गड़बड़ी और धांधली के संभव ही नहीं है। इसलिए ईवीएम को हटाकार दुनिया के अन्य देशों की तरह ही बैलेट पेपर से चुनाव अपने देश में भी कराया जाना चाहिए।
बैठक में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने का एलान किया।