पराजय का भय: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी दस सांसदों के काटेगी टिकिट

पराजय का भय: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी दस सांसदों के काटेगी टिकिट

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सभी दस सांसदों के टिकिट काटकर उनके स्थान पर नए चेहरों को उम्मीदवार बनाएगी। पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को नए उम्मीदवारों के नाम देने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक दिन का अतिरिक्त समय माँगा है। छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि क्षेत्र से सांसदों के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके तहत ही पार्टी ने यह कड़ा फैसला लिया है।

वहीँ पार्टी सूत्रों की माने तो राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस का ग्राफ तेजी से चढ़ा है। इसलिए हाईकमान अभी से मानकर चल रहा है कि सभी दस सीटों पर नए चेहरे उतारकर ही जीत की संभावनाएं बन सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ को लेकर पार्टी के आंतरिक सर्वे की आयी रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी दस सीटें खतरे में हैं और कोई भी बीजेपी सांसद अपनी सीट बचा पाने की स्थति में नहीं है।

सम्भवतः इसी आंतरिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी सभी दस सीटों सांसदों के टिकिट काटकर उनकी जगह नए चेहरो को उम्मीदवार बनाये जाने की पक्षधर है।

वहीँ छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी कम से कम 30 सांसदों और मध्य प्रदेश में 10 सांसदों के टिकिट काटने का मन बना चुकी है।

सांसदों के टिकिट काटने के बाद पैदा होने वाले बागी तेवरों से निपटने के लिए भी पार्टी अभी से प्रयासरत है। इसका पता पार्टी द्वारा टिकिट वितरण में की जा रही देरी से चलता है। माना जा रहा है कि पार्टी टिकिट काटने से पहले सांसदों को भरोसे में लेना चाहती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital