पप्पू यादव बोले “मैं कांग्रेस का हाथ थामने को तैयार”

पप्पू यादव बोले “मैं कांग्रेस का हाथ थामने को तैयार”

नई दिल्ली। बिहार में मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा है कि वे कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़ने में कोई एतराज नहीं है। अब कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को तय करना है कि वह क्या तय करती है।

गौरतलब है कि पप्पू यादव ने 2014 में राजद के उम्मीदवार के तौर पर मधेपुरा सीट से जीत हासिल की थी लेकिन उन्हें राजद से निष्कासित कर दिया गया था। वहीँ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन सुपौल सीट से कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं।

न्यूज़ एजेंसी भाषा से बात करते हुए राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि देश और मानवता को बचाना महत्वपूर्ण है और बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों एवं दलों को एकजुट होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना प्रस्ताव कांग्रेस को दे दिया है। अब कांग्रेस पार्टी तय करे कि उसे क्या करना है। एक सवाल के जबाव में पप्पू यादव ने कहा कि विचारों के सामने व्यक्ति का महत्व नहीं होता है। कांग्रेस विचारों पर आधारित पार्टी है। ऐसे में जब देश संकट के समय से गुजर रहा हो तब देशहित में कांग्रेस नेतृत्व से जो भी आदेश आयेगा, वह उसका पालन करेंगे।

मधेपुरा से राजद के टिकिट पर शरद यादव के चुनाव लड़ने पर पप्पू यादव ने कहा कि उनका किसी से वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। ऐसे में गठबंधन जो फैसला करेगा वो उन्हें स्वीकार्य होगा।

उन्होंने कहा कि वे लालू यादव को अपना बड़ा भाई मानते हैं और उनके साथ कोई मतभेद नहीं हैं। विचारो की लड़ाई सिर्फ राजनीति तक ही सीमित होती है, इसे कभी निजी लड़ाई नहीं बनाया जा सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital