पद की गरिमा भूले राज्यपाल, राहुल गांधी के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

पद की गरिमा भूले राज्यपाल, राहुल गांधी के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर अपने बयान से पद की गरिमा को शर्मसार किया है। सत्यपाल मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

सत्यपाल मलिक ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दी गयी चिट्ठी में उसके(राहुल गांधी) बयानात दर्ज हैं, जिस वक़्त देश में चुनाव आएगा, उनके विरोधी को कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, वो बस ये कह देंगे कि ये 370 के हिमायती हैं तो लोग जूतों से मरेंगे।”

सत्यपाल मलिक यहीं नहीं रुके उन्होंने कश्मीर में हिरासत में रखे गए नेताओं पर उन्होंने कहा कि- मैं 30 साल जेल में रहा हूं। जो डिटेंशन में हैं वो कुछ दिन बाद निकल कर कहेंगे कि मैं छह महीने जेल में रहा। चुनाव में यह कह कर खड़े होंगे। जो जेल में रहेंगे वो बाद में बड़े नेता बन जाएंगे।’

वहीँ कश्मीर में फोन और इंटरनेट सेवा की बहाली को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ‘फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल हम कम करते हैं, आतंकी और पाकिस्तानी ज्यादा करते हैं। पाकिस्तानी और आतंकी इन सुविधाओं का इस्तेमाल लोगों के जुटाने और हिंसा फैलाने के लिए करते हैं। आतंकी इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ हथियार की तरह करते हैं, इसलिए हमने उसे बंद कर दिया है। सभी सुविधाएं थोड़े वक्त के बाद फिर से सामान्य हो जाएंगी।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital