पद्मावती से विवादित दृश्य नहीं हटे तो गुजरात में बीजेपी को वोट नहीं देंगे राजपूत

पद्मावती से विवादित दृश्य नहीं हटे तो गुजरात में बीजेपी को वोट नहीं देंगे राजपूत

गांधीनगर। एन चुनावो से पहले गुजरात में बीजेपी के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गयी है। राजपूत समाज ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि बीजेपी फिल्म से विवादित सीन हटवाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो गुजरात में राजपूत समाज बीजेपी को वोट नहीं देगा।

राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है। केंद्र सरकार संजय लीला भंसाली से कहे कि वो फिल्म पहले राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल को दिखाए नहीं तो गुजरात चुनाव में वह इसका असर दिखा देंगे।

अखंड राजपूत समाज के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने कहा कि ‘पद्मावती फिल्म गुजरात चुनाव के पहले रिलीज होने वाली है। यदि राज्य (बीजेपी) सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो गुजरात चुनाव में राजपूत समाज बीजेपी को सबक सिखा देगा।

उन्होंने कहा कि हमारी वजह से बीजेपी सरकार है अगर हमें फिल्म दिखाए बिना रिलीज की गई तो हम फिल्म चलने नहीं देंगे। देश भर में हमारे समाज के लोग सड़क पर उतरेंगे और दूसरा अयोध्या कांड होगा। राजपूत अपनी बहन-बेटी की बेइज्जती नहीं सहेगा। हम तलवार रखते हैं तो चलाना भी जानते हैं।’

राजपूत समाज की धमकी के बाद आनन् फानन में बीजेपी ने इस फिल्म पर बैन लगाने या फिर गुजरात में इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता आईके जडेजा ने मांग है कि या तो राज्य में फिल्म की रिलीज टाली जाए या इस पर प्रतिबंध लगे। इसके अलावा पार्टी चाहती है कि बिना प्री-स्क्रीनिंग के यह फिल्म प्रदर्शित न की जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital