पद्मश्री अवार्ड पाने वाले इस आध्यात्मिक गुरु ने ठुकराया सम्मान, पीएम मोदी को लिखा पत्र
नई दिल्ली। विजयपुर के आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने भारत सरकार की ओर से दिए पद्मश्री सम्मान को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है।
26 जनवरी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने यह सम्मान स्वीकार ना करने के बारे में जानकारी दी है।
सिद्धेश्वर स्वामी ने अपने खत में लिखा है कि मैं भारत सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान दिया। आपको (नरेंद्र मोदी) और सरकार का सम्मान करते मैं आपको इस महान सम्मान को स्वीकार करने में अपनी अक्षमता जताता हूं।
उन्होंने कहा, “एक सन्यासी के रूप में मैं पुरस्कार में कम दिलचस्पी रखता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप पद्मश्री पुरस्कार को स्वीकार नहीं करने के मेरे फैसले का सम्मान करेंगे।”
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें