पथराव जैसे मामलों में गिरफ्तार युवाओं को क्षमादान पर विचार कर रही जम्मू कश्मीर सरकार

पथराव जैसे मामलों में गिरफ्तार युवाओं को क्षमादान पर विचार कर रही जम्मू कश्मीर सरकार

mehbooba-mufti

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर सरकार उन युवाओं को क्षमादान देने पर सक्रियता से विचार कर रही है, जिन पर राज्य में अशांति के लिए मामला दर्ज किया गया है। लेकिन उन्हें तभी क्षमादान दिया जाएगा, जब वे हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक होंगे।

राज्य सरकार उन युवाओं को माफ करने के लिए तैयार है, जिन पर राज्य में पथराव के मामले दर्ज किए गए हैं, बशर्ते वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन जीने को तैयार हों। राज्य के कानून मंत्री अब्दुल हक खान ने विधान परिषद में कहा, ‘हम उन युवाओं को माफ करने की योजना पर सक्रियता के साथ विचार कर रहे हैं जो गंभीर अपराध में शामिल नहीं हैं। हम उनका भविष्य बर्बाद नहीं करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे।’

गंभीर अपराधों के आरोपियों के लिए नहीं ऐसा कोई प्रावधान
वह पीडीपी के एक विधान परिषद सदस्य यासिर रेशी द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने हालांकि कहा कि यह क्षमादान उन युवाओं के लिए नहीं होगा जिन पर गंभीर अपराध के मामले हैं और जो आदतन अपराध करते रहे हैं।

खान ने कहा कि सरकार गुण दोष के आधार पर ऐसे मामलों पर विचार करेगी और इस तरह की परिस्थितियों में मामलों का सामना कर रहे सभी युवाओं को शांतिप्रिय नागरिक बनने का एक अवसर दिया जाएगा जिससे वे राज्य के विकास में योगदान कर सकें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital